पत्नी से खफा पति ने काम करने वाली दाई से रचायी दूसरी शादी

जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ा अस्पताल लोक नगर के रहने वाले एक महिला ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं अपने पति पर काम करने वाली महिला से शादी रचा लिए जाने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 10:31 PM
an image

जहानाबाद. जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ा अस्पताल लोक नगर के रहने वाले एक महिला ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं अपने पति पर काम करने वाली महिला से शादी रचा लिए जाने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में विवाहित सीमा कुमारी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहां है कि उनकी शादी चार वर्ष पूर्व वर्ष 2020 में औरंगाबाद जिले के कृष्णा नगर मुहल्ले के रहने वाले मधुसूदन प्रसाद के पुत्र कुंदन कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से किया गया था. महिला ने पुलिस को बताया है कि उनके पति रेलवे में अपर डिविजनल क्लर्क के पद पर यूपी के झांसी में काम करते थे. शादी के बाद दूसरे दिन मेरे पति मुझको झांसी लेकर चले गये. दोनों पति-पत्नी करीब आठ महीने तक राजी-खुशी दांपत्य जीवन गुजारे. इसी बीच पत्नी के गर्भवती होने पर विवाहिता अपने ससुराल औरंगाबाद के कृष्णनगर आयी जहां पर कुछ दिनों के बाद एक पुत्र को जन्म दिया. बच्चा होने के एक मां-बाप से सास, ससुर, भैंसुर समेत परिवार के कई लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे एवं पति भी फोन से सास, ससुर को सीखने लगा कि उसकी जान से मार कर जला दो. इस क्रम में भैंसुर गुंजन कुमार ने ससुर के इशारे पर मेरे शरीर पर गर्म पानी फेंक दिया था, जिससे मेरा शरीर जल गया था. सास मीरा देवी, ससुर मधुसूदन प्रसाद एवं चंदन कुमार मिलकर मुझे बराबर मारपीट किया करते थे एवं जान मारने की धमकी देते हुए हमेशा प्रताड़ित करने लगे. इस क्रम में भैंसुर एक दिन सीढ़ी से धक्का दे दिया जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया. ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किये जाने के बाद रोते-बिलखते जब घर से बाहर आया तो आसपास के लोगों ने मुझे बचाया और इस बात की जानकारी मेरी मां एवं बहन को दी गयी. इसके बाद मां एवं बहन औरंगाबाद गयी, तो बहन के साथ भी मारपीट किया. इसके बाद मैं ससुराल छोड़कर जहानाबाद स्थित लोक नगर आकर अपने विधवा मां के साथ पुत्र को लेकर रह रही हूं. विवाहिता का आरोप है कि मायके में रहने के क्रम में मेरा पति मोबाइल के माध्यम से बराबर गाली-गलौज एवं जान मरवाने की धमकी देता रहता है. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि पति वर्तमान में अपर डिविजनल क्लर्क के पद पर न्यू दिल्ली में नौकरी करता है जो काम करने वाली दाई से दूसरी शादी रचा ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version