असामाजिक तत्वों ने मकान में लगायी आग, बाइक जलकर राख
स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवना गांव निवासी मुनेश्वर सिंह के मकान में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की अहले सुबह दो बजे आग लगा दी. इस घटना में गृहस्वामी समेत परिवार के सभी लोग बाल-बाल बच गये. गृह स्वामी ने बताया कि पूरे परिवार को जलाकर मारने की साजिश थी.
करपी . स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवना गांव निवासी मुनेश्वर सिंह के मकान में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की अहले सुबह दो बजे आग लगा दी. इस घटना में गृहस्वामी समेत परिवार के सभी लोग बाल-बाल बच गये. गृह स्वामी ने बताया कि पूरे परिवार को जलाकर मारने की साजिश थी. घटना की सूचना मिलते ही करपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल की जांच की. गृहस्वामी मुनेश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार की रात सभी परिवार के लोग भोजन करने के बाद सोने चले गये थे. मकान से निकलने का एकमात्र रास्ता मकान का गलियारा था. दरवाजा पर ग्रिल लगी हुई थी तथा अंदर में स्प्लेंडर प्लस बाइक खड़ा किया हुआ था. असामाजिक तत्व सोमवार की मध्य रात्रि के बाद दरवाजा के ग्रिल से ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर गलियारे में खड़ी बाइक में आग लगा दी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि मुख्य दरवाजा मकान के फर्श का टाइल्स जलने लगा. घूटन तथा आवाज सुनकर गृहस्वामी की जब नींद खुली तो उनका दाम घुटने लगा. किसी प्रकार दरवाजा खोलकर बाहर भागे. इस क्रम में यह आंशिक रूप से झुलस गये. छत पर जाकर उन्होंने शोरगुल मचायी तथा देखा कि तीन-चार लोग मकान के पश्चिम दिशा में भाग रहे हैं. शोरगुल सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच डायल 112 तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के बाद इतना धुआं निकल रहा था कि परिवार के लोगों का अंदर दम घुट रहा था. यदि गृहस्वामी दरवाजा खोलकर भगने के बाद शोरगुल नहीं मचाते तो परिवार के सभी लोगों के साथ अनहोनी हो सकती थी. मंगलवार को सुबह 9 बजे करपी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे तथा घटनास्थल की जांच की. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों की शीघ्र पहचान की जायेगी तथा दोषियों को बक्सा नहीं जायेगा. इस घटना में बाइक पूरी तरह जल गया है तथा गेहूं एवं अन्य सामग्री समेत कुल दो लाख रुपये की संपत्ति की क्षति पहुंची है. गृहस्वामी ने बताया कि इसके पूर्व भी 18 अप्रैल को असामाजिक तत्वों ने खलिहान में आग लगा दी थी, जिसके फल स्वरुप खलिहान में रखा हुआ खेसारी, मशूर समेत अन्य फसल जलकर राख हो गया था. उस समय भी इस घटना की सूचना करपी थाना को दी गयी थी. खजूरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामाशीष सिंह रंजन तथा मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी तथा मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने इस घटना में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है