12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने खलिहान में रखे धान के बोझे में लगायी आग

परासी थाना क्षेत्र के मसदपुर गांव में शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने खलिहान में रखें सात बीघा के धान के बोझा में आग लगा दिया. घटना करीब 10 बजे रात की है.

कलेर

. परासी थाना क्षेत्र के मसदपुर गांव में शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने खलिहान में रखें सात बीघा के धान के बोझा में आग लगा दिया. घटना करीब 10 बजे रात की है. जब लोग खाना खाकर अपने-अपने आश्रय में सोने चले गए थे, तभी खलिहान से आग की लपटे एवं धुएं तथा अनाज जलने की दुर्गंध के कारण लोगों ने अहसास किया कि खलिहान में आग लगी हुई है. इस दौरान जो जैसे था, वह पारंपरिक संसाधन के साथ आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन रात एवं ठंड के कारण लोग आग पर काबू नहीं पा सके. इसके बाद फायर ब्रिगेड की मशीन के द्वारा जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया, परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी. देखते ही देखते खलिहान में रखे 1500 धान के बोझा आग के आगोश में समा गयी. इस मामले में पीड़ित किसान मिथिलेश पासवान के द्वारा बताया गया कि घटनास्थल पर पेट्रोल की गंध आ रही थी और वहां से पुलिस ने एक खाली प्लास्टिक का डिब्बा भी बरामद किया है. वहीं पीड़ित का कहना है कि कुल 7 बीघा जमीन का 1500 धान का बोझा जल गया. इस मामले में पीड़ित के द्वारा परासी थाना में नामजद दो लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. घटना की सूचना पाकर सीओ सर्वेश कुमार सिंन्हा ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए क्षति का मूल्यांकन किया. मामले में परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने घटना को पुष्टि करते हुए बताया कि सूचक के द्वारा दो लोगों के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है, उचित जांच -पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें