21 जनवरी तक होगा ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर आवेदन

पंचायत राज विभाग के निर्देश पर ग्राम कचहरी सचिव, न्यायमित्र के रिक्त पदों के लिए आवेदन 07 से 21 जनवरी तक ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:42 PM
an image

जहानाबाद नगर. पंचायत राज विभाग के निर्देश पर ग्राम कचहरी सचिव, न्यायमित्र के रिक्त पदों के लिए आवेदन 07 से 21 जनवरी तक ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे. जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन-जिन पंचायतों में ग्राम कचहरी सचिव के पद रिक्त हैं, उसका आवेदन पंचायत राज विभाग के विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है. उपरोक्त पदों के लिए आवेदन की तिथि 07 से 21 जनवरी तक निर्धारित किया गया है. आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के आधार पर 22 से 31 जनवरी तक पैनल तैयार किया जायेगा. नियोजन समिति के सदस्य द्वारा अनुमोदन की कार्रवाई एक से पांच फरवरी तक विभाग द्वारा निर्धारित की गयी है. अनुमोदित मेधा सूची को ग्राम कचहरी के सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर उसका आपत्ति छह से 20 फरवरी तक के अवधि में प्राप्त की जायेगी. आपत्ति के निराकरण एवं पुनः स्वच्छ पैनल तैयार कर बीडीओ के समक्ष अनुमोदन के लिए निर्धारित तिथि 21 से 28 फरवरी तक है. नियोजन पत्र निर्गत करने के लिए निर्धारित तिथि एक से सात मार्च तक पंचायत राज विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए विभाग द्वारा वेबसाइट बना कर सभी जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है. खुलापन एवं पार्दर्शिता तथा अभिलेखों की उचित रख-रखाव के लिए संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. वैसे जिला जिनके ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए ऑफलाइन आवेदन लिया गया है, उसे निरस्त कर ऑनलाइन आवेदन के लिए जाने की प्रक्रिया गयी है, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो. उपरोक्त निर्धारित समय सीमा में अगर किसी स्तर से विलंब होता है तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही भी की जायेगी. जिला पंचायत राज पदाधिकारी के नेतृत्व में उपरोक्त पदों पर नियोजन प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूर्ण की जायेगी. उपरोक्त निर्देश के आलोक में ग्राम कचहरी सचिव नियमावली, 2014 तथा न्यायमित्र नियमावली, 2007 के अनुरूप नियमानुसार करते हुए ग्राम कचहरी सचिव, न्यायमित्र के रिक्त पदों पर नियोजन की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version