सरस्वती पूजा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियुक्त किये गये पुलिस पदाधिकारी

ब्रिफिंग में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान से अपेक्षाकृत अधिक से अधिक सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे तथा सरस्वती पूजा के अवसर पर संस्थापित मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 10:26 PM

जहानाबाद नगर.

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम अलंकृता पाण्डेय एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए ब्रिफिंग आयोजित कर प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा सभी को सरस्वती पूजा पर विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. वसंत पंचमी पर विद्यालयों, कोचिंग संस्थान, शैक्षणिक संस्थानों, पूजा पंडाल तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती माता की मूर्ति स्थापित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा मेला इत्यादि का आयोजन किया गया है, जिसमें काफी भीड़-भाड़ होने की संभावना होती है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधक एवं सभी पूजा समितियों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया है कि पंडाल, मेला प्रबंधक तथा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी सावधानी बरती जाये. ब्रिफिंग में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान से अपेक्षाकृत अधिक से अधिक सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे तथा सरस्वती पूजा के अवसर पर संस्थापित मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करायेंगे. ब्रिफिंग में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि तीन फरवरी की संध्या मूर्ति विसर्जन तक चिकित्सा दल एवं आवश्यक जीवनरक्षक दवाएं के साथ-साथ एम्बुलेंस की तैनाती नियंत्रण कक्ष एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. ब्रिफिंग में जिला अग्निशामक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में सभी अग्निशामक वाहनों की प्रतिनियुक्ति इस प्रकार की जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर दुर्घटना को त्वरित गति से निबटाया जा सके. सरस्वती पूजा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो एसडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यरत रहेगा. असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर बनाये रखने का निदेश जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा आईटी मैनेजर को दिया गया है. एसपी ने सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मार्ग का सत्यापन कर लेना सुनिश्चित करेंगे. संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर लेंगे. साथ ही संकीर्ण एवं भीड़ भाड़ वाले स्थल यथा ठाकूरबाड़ी, अरवल मोड़, पंचमहल्ला इत्यादि पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी, जितने भी हाईराइज बिल्डिंग है, वहां ईंट, पत्थर, शीशा का सामग्री नहीं रखा हो, उसका निरीक्षण संबंधित पुलिस पदाधिकारी कर लेंगे. थाना मुख्यालय के अतिरिक्त जिले के 113 संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुरुष व महिला बल एवं लाठी बलों की विसर्जन समाप्ति तक प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही नगर के क्षेत्र यथा गड़ेरिया खंड, शेखालमचक, प्यारी मुहल्ला, जाफरगंज, ईदगाह, कोर्ट बाजार, राजा बाजार, घोसी मोड़, गौरक्षणी, इरकी, जहानाबाद रेलवे स्टेशन से कोर्ट एरिया एवं नगर के अन्य प्रमुख स्थानों पर सतत निगरानी रखने के लिए गश्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की शिफ्टवार प्रतिनियुक्ति की गयी है. अफवाह फैलाने वालों पर खासकर सोशल मीडिया के माध्यम से फैलायी जा रही अफवाहों पर कड़ी दृष्टि रखने के लिए जिला स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है. एसडीओ एवं एसडीपीओ के द्वारा सभी पूजा समितियों के साथ बैठक कर एक मूर्ति विसर्जन समिति बना ली जायेगी और प्रत्येक पूजा पंडाल का मूर्ति विसर्जन मार्ग पर बिंदुवार समय निर्धारित करते हुए उस पर विसर्जन समिति की सहमति प्राप्त कर ली जायेगी. पूजा समिति के सभी सदस्यों के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. विसर्जन के स्थान पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा, मूर्ति विसर्जन वाले स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त करेंगे व प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही वीडियोग्राफर संबद्ध कराते हुए स्थल पर सतत निगरानी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version