फरार चल रहे अभियुक्तों को करें गिरफ्तार : एसपी
शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. क्राइम बैठक में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष से एक-एक कर लंबित कांडों के बारे में जानकारी ली एवं कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
जहानाबाद. शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. क्राइम बैठक में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष से एक-एक कर लंबित कांडों के बारे में जानकारी ली एवं कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों से विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है, वैसे लोगों के खिलाफ धारा 107 एवं एवं बॉन्डडाउन की कार्रवाई की जाए. एसपी ने विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष चौकसी बरतने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. साथ ही आपराधिक मामलों में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी ने राजनीतिक पार्टी द्वारा बिहार बंद कै घोषणा को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. क्राइम बैठक के दौरान एसपी नेअपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रात्रि गश्ती पर भी विशेष जोर दिया. क्राइम बैठक में शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाने एवं माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया. एसपी ने अपराधियों के धर-पकड़ में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कुर्की जब्ती एवं फरार, वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. महत्वपूर्ण कांडों में फरार चल रहे अपराधियों के गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीपीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ 2 संजीव कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद कर्ण, नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा समेत सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है