कलाकारों ने मतदाताओं को किया जागरूक
लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
जहानाबाद नगर. लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को चुनाव आइकॉन बिहार मैथिली ठाकुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जिले के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया. मैथिली ठाकुर ने अपनी मधुर प्रस्तुति से मतदाताओं को वोट की महत्ता से अवगत कराते हुए उनसे वोट करने की अपील किया. जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने हिन्दी से लेकर मैथिली लोक गीतों की प्रस्तुति के साथ-साथ मतदाताओं का उत्साहवर्द्धन और एक जून को घरों से निकलकर मतदान करने की अपील करते हुए मतदाताओं के मानस पटल पर अपनी छाप छोड़ी. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में डीडीसी, एडीएम, जिला कल्याण पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, स्वीप, बीडीओ, सीडीपीओ के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता की गयी. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. कथक की नित्यांगना दिव्यांशु जी ने बेहतरीन कत्थक के प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. वहीं अलग-अलग मनमोहन परिधानों में सुसज्जित द विंग्स फाउंडेशन, एनबी किड्स स्कूल, कोरमा सांस्कृतिक स्कूल के बच्चों ने अपनी मासूम, मनमोहक एवं प्रेरणादायी प्रस्तुति से मतदाताओं को एक जून को मतदान करने की अपील के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन भी किया. जिले के स्विफ्ट लोगों का प्रदर्शन डीएम द्वारा संक्षिप्त अपील मतदाताओं के समक्ष की गयी कि सहज समभय मुक्त मतदान की जो व्यवस्था जिला प्रशासन कर चुका है उसमें सब बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
कार्य में व्यस्तता के कारण पुलिसकर्मी नहीं डाल पाये वोट : जहानाबाद नगर.
लोकसभा चुनाव में कर्तव्य पर नियुक्त किये गये मतदान कर्मी, पुलिस कर्मी, ड्राइवर, कंडक्टर, वाहन क्लीनर आदि डाक मत पत्र से मत डालने के लिए अधिकृत किये गये हैं. मतदान कर्मी राज्य संपोषित बालिका विद्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण के बाद डाक मत पत्र से अपना वोट डाल रहे हैं. वहीं पुलिस कर्मी एवं गृहरक्षकों के लिए पुलिस लाइन में गुरुवार से 25 मई तक डाक मत पत्र से वोट डाले जा रहे हैं. पुलिस लाइन में मतदान के लिए तीन केंद्र बनाया गया है. गुरुवार को पुलिस कर्मियों को प्रपत्र 12 भी उपलब्ध कराया गया. हालांकि कार्य में व्यस्तता के कारण पुलिस कर्मी अपना वोट नहीं डाल पाएं. पुलिस लाइन में 24-25 मई को डाक मत पत्र से पुलिस कर्मी अपना वोट डाल पायेंगे. गुरुवार को वैसे पुलिस कर्मियों को मतदान करना था जिनका गृह जिला जहानाबाद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है