जवान का शव आते ही दर्शन के लिए उमड़े लोग
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पदस्थापित सीआरपीएफ जवान बृजकिशोर शर्मा का पार्थिव शरीर गांव में आते ही दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड पड़ी. रविवार को जैसे ही जवान का शव पहुंचा तो घर में चीख-पुकार मच गयी.
जहानाबाद.
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पदस्थापित सीआरपीएफ जवान बृजकिशोर शर्मा का पार्थिव शरीर गांव में आते ही दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड पड़ी. रविवार को जैसे ही जवान का शव पहुंचा तो घर में चीख-पुकार मच गयी.
परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि मूल रूप से पालीगंज थाना क्षेत्र के सीही गांव के रहने वाले बृजकिशोर शर्मा फिलहाल श्रीकृष्णा नगर राजाबाजार उत्तरी दौलतपुर में मकान बनाकर रहते थे. उनकी पत्नी के साथ विधवा मां भी रहती थी. शहीद जवान के दांपत्य जीवन से उत्पन्न संतान में दो बेटी है. एक बच्ची सृष्टि शर्मा फिलहाल सिविल इंजीनियर की जॉब करती है. जबकि दूसरी बच्ची 14 वर्ष की बताई जाती है जो फिलहाल घर पर रहकर पढ़ाई करती है. मृतक के पिता गोरखनाथ शर्मा भी सीआरपीएफ के जवान थे. पुत्र की मौत की खबर जैसे ही विधवा मां जयमंती देवी को मिली कि उनके आंख के आंसू नहीं थम रहे थे. दो भाइयों में मृत जवान छोटा भाई दिल्ली में इंजीनियरिंग का जॉब करते हैं और पूरे परिवार के साथ दिल्ली में ही निवास करते हैं. भाई की मौत की खबर मिलते ही सभी परिवार जहानाबाद पहुंचे. इसके बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जवानों ने सलामी दी और फिर परिजनों के को सौंप दिया गया जिसके बाद परिजन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए दीघा घाट ले जाया गया. मृतक के शव यात्रा में शहीद बृजकिशोर अमर रहे के नारे लग रहे थे. इधर वार्ड पार्षद विभा देवी की मौजूदगी में अधिकारियों ने 50 हजार रूपये सहायता राशि दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है