ठंड बढ़ने के साथ ही रूम हीटर और गीजर का बाजार हुआ गर्म

सर्दी बढ़ने के साथ ही गीजर और रूम हीटर की मांग बढ़ गयी है. अब तक ठंड में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बाजार में सन्नाटा दिख रहा था लेकिन बीते कुछ दिनों से ठंड का प्रभाव बढ़ते ही इनकी मांग बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 10:51 PM

जहानाबाद नगर. सर्दी बढ़ने के साथ ही गीजर और रूम हीटर की मांग बढ़ गयी है. अब तक ठंड में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बाजार में सन्नाटा दिख रहा था लेकिन बीते कुछ दिनों से ठंड का प्रभाव बढ़ते ही इनकी मांग बढ़ गयी है. इस वर्ष गत वर्ष की अपेक्षा हीटर, गीजर, ब्लोअर आदि के दामों में कुछ इजाफा भी हुआ है. बाजार में कई प्रकार के हीटर उपलब्ध हैं. हीटर के उपयोग व बिजली की खपत के अनुसार उसका दाम भी निर्धारित है. इस बार ऑयल हीटर की मांग बढ़ी हुई है. बाजार में कार्बन, हाईलोजन रॉड, सन हीटर आदि की भी मांग है. लोग सामान के दाम के साथ उसमें खपत होने वाले बिजली का भी ध्यान रख रहे हैं. इसके कारण लोकल व ब्रांडेड सामान की मांग देखी जा रही है. बाजार में सन हीटर, घूमने वाला हीटर, माइक्रो हीटर, रॉड हीटर आदि 800-15 हजार रूपये तक उपलब्ध है. वहीं गीजर की भी मांग बढ़ी हुई है. इनमें इंस्टेंट गीजर के साथ 25 व 35 लीटर वाले की मांग अधिक देखी जा रही है. बाजार में इस बार इलेक्ट्रानिक गीजर भी आया हुआ है. बाजार में 5000 से 35 हजार रूपये तक के हीटर उपलब्ध हैं. हालांकि गीजर व हीटर खरीदते समय इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि वैसा उपकरण खरीदा जाये जिसमें कम बिजली की खपत हो. वहीं ठंड से बचाव को लेकर ऊनी कपड़े का बाजार भी गर्म है. ऊलेन वस्त्र के साथ ही कंबल की बिक्री इन दिनों शहर के विभिन्न फुटपाथों पर भी धड़ल्ले से हो रहा है. फुटपाथों पर भी एक से बढ़ कर एक किफायती कीमत में गर्म कपड़ों व कंबल उपलब्ध हैं. नये फैशन से जुड़े गर्म कपड़े युवाओं को लुभा भी रहा है. शहर में कई स्थानों पर काशमीरी ऊलेन बाजार लगा है जहां गर्म कपड़ों के साथ कंबल की बिक्री हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version