20 नवंबर से घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनायेगी आशा

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर अब राज्य के 70 वर्ष से ऊपर वाले सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:44 PM

जहानाबाद नगर.

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर अब राज्य के 70 वर्ष से ऊपर वाले सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है. बताते चलें कि आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को पांच लाख तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त हैं. इसी के अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक और प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक का प्रशिक्षण जिला योजना समन्वयक आयुष्मान भारत, बबीता कुमारी एवं आयुष्मान भारत प्रोजेक्ट सहायक सुमित कुमार के द्वारा दिया गया. इसी क्रम में 17 से 19 नवंबर तक जिले के सभी आशा का प्रशिक्षण शत प्रतिशत किया जाना है. इसके बाद 20 नवंबर से आशा घर-घर जाकर योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनायेगी. आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ आशा के द्वारा एम-आशा एप पर लाइन लिस्टिंग, आभा कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version