ऑटो ड्राइवर को युवकों ने पीटा, प्राथमिकी दर्ज
सिकरिया थाना क्षेत्र के कुमारबिगहा के समीप सवारी को छोड़ने आ रहे ऑटो ड्राइवर द्वारा सड़क पर खड़े युवकों से साइड मांगने पर ड्राइवर को खींचकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में इसेबिगहा के रहने वाले बबुआ कुमार ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जहानाबाद. सिकरिया थाना क्षेत्र के कुमारबिगहा के समीप सवारी को छोड़ने आ रहे ऑटो ड्राइवर द्वारा सड़क पर खड़े युवकों से साइड मांगने पर ड्राइवर को खींचकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में इसेबिगहा के रहने वाले बबुआ कुमार ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 14 सितंबर को मेरे ऑटो पर सवार होकर मखदुमपुर के रजनति देवी एवं उनका भतीजा अमित कुमार ट्रेन पकड़ने के लिए जहानाबाद जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में कल्पा एवं सिकरिया के बॉर्डर पर पुलिया के समीप पूर्व से खड़ा विपिन कुमार, अमित कुमार उर्फ भोकरन एवं तीन चार अज्ञात लोग बीच सड़क पर खड़े थे. मेरे द्वारा ऑटो के बार-बार हॉर्न बजाने पर सड़क से नहीं हटे. सभी आरोपी कुमारुबिगहा के बताए जाते हैं जो हम लोगों के साथ गाली- गलौज करने लगे और जब गाली देने से मना किया तो महिला सवारी के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस क्रम में विपिन कुमार मेरे टेंपो से रॉड निकालकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट के क्रम में मेरे शरीर पर कई जगह दांत काट लिया. मारपीट की सूचना पाकर जब मेरा भाई जयमंगल कुमार झगड़ा छुड़ाने के लिए आया तो सभी लोगों ने मिलकर लाठी- डंडे एवं फैट-मुक्के से मारपीट करने लगे. इस दौरान जान मारने की नीयत से आरोपित मेरे भाई को पानी में लेकर कूद गया. हल्ला -हंगामा होने पर आसपास के लोग जुटे तो सभी भाग खड़े हुए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है