जांच अभियान के बावजूद ड्राइविंग सीट पर यात्री बैठा रहे ऑटो चालक
परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का भी असर ऑटो चालकों पर नहीं दिख रहा है और ऑटो चालक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
जहानाबाद. परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का भी असर ऑटो चालकों पर नहीं दिख रहा है और ऑटो चालक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. परिवहन विभाग द्वारा ऑटो चालकों को ड्राइविंग सीट पर सवारी बैठाने पर रोक लगाये हुए है, इसके बावजूद भी ऑटो चालक ड्राइविंग सीट के दाएं-बाएं सवारी बैठाये बिना परिचालन भी नहीं कर रहे हैं. जब तक ऑटो के ड्राइविंग सीट पर यात्री बैठ नहीं जाते हैं, ऑटो चालक गाड़ी को आगे बढ़ाता ही नहीं है. यह स्थिति नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले ऑटो चालकों द्वारा सभी जगह पर देखी जा रही है. नगर सेवा में चलने वाले ऑटो चालक परिवहन नियम की अनदेखी करते हुए खुलेआम अगली सीट पर एक नहीं, तीन-तीन सवारी बैठा कर परिचालन कर रहे हैं.
चालकों की मनमानी से हादसे की बनी रहती है आशंका
वहीं ग्रामीण इलाके में परिचालन करने वाले ऑटो चालक भी बगैर अगली सीट पर सवारी को बैठाए हुए परिचालन नहीं कर रहे हैं. अगली सीट पर यात्री को बैठाने के कारण हादसा होने का संभावना हमेशा बना रहता है. ड्राइवर के दाएं और बाएं यात्री बैठ जाने के बाद ऑटो चालक के संतुलन खोने का डर बना रहता है और आये दिन हो रही ऑटो दुर्घटना का प्रमुख वजह ज्यादातर यात्री को आगे ऑटो पर बैठाने की वजह से ही हो रही है, इसके बावजूद भी ऑटो चालक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि परिवहन विभाग द्वारा जगह-जगह पर अभियान चलाकर जांच भी की जाती है लेकिन जैसे ही जांच अभियान मंद पड़ता है, ऑटो चालक फिर से मनमानी करना शुरू कर देते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है