राजाबाजार में पार्किंग नहीं होने से सड़क पर ऑटो पार्क कर रहे चालक

शहर के राजाबाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से ऑटो चालक सड़क पर ही पार्किंग कर रहे हैं. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर राजाबाजार में रेलवे अंडरपास से लेकर बाजार समिति मोड़ तक ऑटो चालक यहां-वहां सड़क किनारे पार्किंग किए हुए रहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:20 PM

जहानाबाद सदर. शहर के राजाबाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से ऑटो चालक सड़क पर ही पार्किंग कर रहे हैं. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर राजाबाजार में रेलवे अंडरपास से लेकर बाजार समिति मोड़ तक ऑटो चालक यहां-वहां सड़क किनारे पार्किंग किए हुए रहते हैं. यही नहीं, सवारी बैठाने के लिए ऑटो चालक द्वारा सड़क पर गाड़ी लगाकर सवारी बैठाते रहते हैं, जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ जाता है, जो पैदल आते-जाते रहते हैं. प्रशासन द्वारा कई बार अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई भी किया गया है, इसके बावजूद भी ऑटो चालक पार्किंग करने के मामले में मनमानी करते रहते हैं. ऑटो चालकों द्वारा मनमाने ढंग से की जा रही पार्किंग के कारण लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.

लोग नाले के ढक्कन के सहारे ही आते- जाते हैं. राजाबाजार में जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे अंडरपास की वजह से रोजाना जाम लगना तो आम बात हो गयी है लेकिन ऑटो चालकों द्वारा की जा रही अवैध पार्किंग भी जाम लगने का प्रमुख वजह मानी जा रही है. अतिव्यस्त मार्ग रहने की वजह से दिन भर वाहनों का आवागमन होते रहता है. रेलवे अंडरपास संकरी रहने के कारण वाहनों के आवागमन में भी परेशानी होती है. इसके बावजूद ऑटो चालक द्वारा दौलतपुर मोड़ से लेकर बाजार समिति मोड़ तक सड़क पर ही पार्किंग कर सवारी बैठाते रहते हैं, जिसकी वजह से रोजाना जाम लग जाती है और इसका खामियाजा पैदल चलने वाले लोगों को उठाना पड़ जाता है.

परेशान रहते हैं दुकानदार

राजाबाजार में सड़क किनारे ऑटो चालकों द्वारा की जा रही अवैध पार्किंग के कारण स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर दुकानदार जब दुकान खोलता है तो दुकान के आगे ऑटो चालक अपने ऑटो को पार्किंग किए हुए रहते हैं, यहां-वहां ऑटो चालकों द्वारा की जा रही पार्किंग के कारण दुकानदारों को व्यवसाय करना भी मुश्किल हो गया है. दुकानदार को बाहर से सामान मंगवाने के लिए सोचना पड़ जाता है. बाहर से सामान आता है तो अवैध पार्किंग के कारण उतारना मुश्किल हो जाता है. दुकानदार जब ग्राहक के लिए सामान मंगाता है और गाड़ी पर लोड करता है तो दुकान के सामने अवैध तरीके से की जा रही पार्किंग की वजह से उस सामान को लोड करने में भी परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version