19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों और वार्डों में आयुष्मान शिविर लगाएं पदाधिकारी : डीएम

डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा मंगलवार को आयुष्मान भारत अभियान के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के ध्येय से आयुष्मान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.

जहानाबाद नगर.

डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा मंगलवार को आयुष्मान भारत अभियान के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के ध्येय से आयुष्मान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. बताते चलें कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में अब तक कुल 408140 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है. महापर्व छठ के दौरान राज्य स्तर पर चार से नौ नवंबर के बीच विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शेष बचे पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत आच्छादित करने एवं 70 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर, पंचायत स्तर, वार्ड स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों एवं सीएससी के वीएलइ को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. शिविर को सफल बनाने के लिए सभी बीडीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डीएम द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी संबंधित पदाधिकारियों को जिले के सभी ग्राम पंचायतों व वार्डों में आयुष्मान शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए डीडीसी, एडीएम, सिविल सर्जन, डीपीआरओ, एसडीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी बीडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत, सभी सीडीपीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सभी बीपीआरओ एवं अन्य सभी संबंधितों को आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया. विदित हो कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा, किसी भी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल में प्राप्त होती है. पात्र लाभार्थी अपने साथ राशन कार्ड, पीएम लेटर, आधार कार्ड एवं मोबाइल नं के माध्यम से सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर, पंचायत सरकार भवन एवं सीएससी पर अपना आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें