Bihar Crime: फ्लिपकार्ट के ऑफिस से ताला तोड़कर 1.50 लाख रुपये के सामान की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

Bihar Crime: जहानाबाद जिले में फ्लिप्कार्ट ऑफिस से चोरों ने 1:50 लाख रुपये सामान उड़ा दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

By Paritosh Shahi | November 25, 2024 1:54 PM

Bihar Crime: जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के नजदीक फ्लिपकार्ट ऑफिस का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में कर्मी के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि फ्लिपकार्ट के कर्मी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

क्या बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि कर्मी के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वे लोग शनिवार की देर शाम सेंटर में ताला मार कर अपने घर चले गए थे. वहीं रविवार के दिन उन्हें पता चला कि उनके सेंटर का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपए के सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है. जल्द ही चोर को पकड़ लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग के जीजा अरुण भारती का हुआ प्रमोशन, मिली नई जिम्मेदारी

Next Article

Exit mobile version