20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 13 साल की निधी ने फौजी पिता के सपने को दिया पंख, भारोत्तोलन में जिले का नाम किया रोशन

Bihar News: जहानाबाद जिले के खेल भवन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें लखीसराय जिले के बड़हिया निवासी निधि कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल को अपने नाम किया.

Bihar News: कहते हैं कि बेटियां किसी से भी कम नहीं होती हैं. इस बात को लखीसराय जिले के बड़हिया में रहने वाली 13 वर्षीय बेटी ने भी साबित कर कर दिखाया है. दरअसल, जहानाबाद जिले के खेल भवन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर जिला बालिका विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें लखीसराय जिले के बड़हिया निवासी निधी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल को अपने नाम किया.

भारोत्तोलन में जिले का नाम किया रोशन

निधी के पिता सेवानिवृत्ति सेना के जवान हैं इस मौके पर उन्होंने कहा की आज के इस बदलते दौड़ में बेटियां किसी से भी काम नहीं है बेटी की सफलता का यह पहला पायदान है, उनका सपना है कि बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर भारत और बिहार का नाम विश्व भर में रोशन करें. उन्होंने आगे कहा कि वह उनका परिवार और पूरा बड़हिया गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में मौसम के बदलाव से किसान चिंतित, जानें कब तक आसमान में छाया रहेगा बादल
वहीं अपनी इस सफलता को लेकर निधी कुमारी ने बताया कि उनके जन्म पर ही उनके पिता ने एक सपना देखा था जिसे उन्होंने आज यह सिल्वर मेडल को अपने नाम कर अपनी पूर्ण सफलता की ओर पहला कदम बढ़ाया है उनका सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करना है. निधी ने आगे बताया कि अभी उनकी उम्र 13 वर्ष है और आगे लंबा सफर तय करना है. मैं कई और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाना चाहती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें