Bihar News: जहानाबाद के सिकरिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है. मेला घूमकर घर लौट रहे पुलिस जवान पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी है. इस हमले में एक जवान सहित दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों की पहचान विक्की कुमार और करू ठाकुर के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे सिकरिया हाई स्कूल के पास की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, विक्की कुमार बिसटौल गांव के निवासी थे. जब वह घर लौट रहे थे, तब उन्होंने सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल को हटाने के लिए कहा, जिससे वहां खड़े अपराधियों से झड़प हो गया. विवाद बढ़ते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें विक्की और करू ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पुलिस पहुंच अस्पताल में कराया भर्ती
इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने क्या कहा?
सिकरिया के थाना अध्यक्ष शशिकांत पांडे ने बताया कि पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र के कुछ अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति बीच सड़क पर मोटरसाइकिल लगाकर खड़े थे. तभी विक्की कुमार मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था उसने मोटरसाइकिल हटाने को कहा इसी बात को लेकर अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें दो लोगों को गोली लगी है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. जिस व्यक्ति द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है वह व्यक्ति का पूर्व से भी अपराधीक इतिहास है.
ये वीडियो भी देखें