21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: जहानाबाद में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत

Bihar News: जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के पश्चिम सरेन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई.

Bihar News: जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के पश्चिम सरेन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई.

खेत में काम करने गए थे

तीनों युवक पश्चिम सरेन गांव के ही रहने वाले चंदन कुमार, गोपाल कुमार एवं पवन कुमार बताए जा रहे हैं . जानकारी के अनुसार तीनों युवक खेत में काम करने जा रहे थे,तभी बारिश होने लगी . बारिश से बचने की वो लोग सोच ही रहे थे ,तभी आकाशीय बिजली गिरी. जिससे वे उसकी चपेट में आ गये. बारिश रुकने के बाद  कुछ लोग उधर से गुजर रहे थे , तभी उनकी नजर उन युवकों पर पड़ी. तीनों युवक बुरी तरह से घायल थे .

ये भी पढ़े: अस्पताल में युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, घंटों तक आवागमन बाधित

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

आनन-फानन में इसकी सूचना गांव वाले एवं उनके परिजनों को दी गई . मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवाओं को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया . जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया . एक साथ हुए तीन युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया . वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है . पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया है .

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel