बिहार में बनने जा रहा है एक और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश का ऐलान
Sports Complex in Jehanabad: बिहार सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के चौथे चरण में शुक्रवार को जहानाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने विकास के कामों से लिए कई बड़े ऐलान किये.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/CM-Nitish-Pragati-Yatra--1024x640.jpg)
Sports Complex in Jehanabad: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने जहानाबाद में कुल 240 करोड़ रुपये के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने यहां जिले के धरहरा में 46 करोड़ की लागत से बने अत्यंत पिछड़ा बालिका आवासीय +2 उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया. इसी क्रम में उन्होंने जिले में खेल परिसर बनाने का भी ऐलान किया.
जहानाबाद को क्या-क्या मिला
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिले में नया आरओबी, एनएच-110 से एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद तक सड़क का निर्माण कराने का ऐलान किया. इसके अलावा जिले के बराबर पर्यटन क्षेत्र का समग्र विकास करने की घोषणा हुई. इस क्षेत्र के समग्र विकास से यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त विश्रामगृह, रोशनी की व्यवस्था, शेड इत्यादि जैसी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. सीएम ने जहानाबाद में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बनाये जाने का ऐलान किया, इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा. कितने करोड़ की लागत से इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा इस बात की जानकारी अभी नहीं आई है. बता दें कि मंगलवार को सीएम ने औरंगाबाद में भी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण की घोषणा की थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जिले में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल
सीएम ने आज जहानाबाद जिले में काको, घोसी एवं मखदुमपुर कुल 03 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की. सीएम ने जिले में नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भी बनाया जाएगा. इसके लिए जमीन चिह्नित करने के लिए एक टीम को शनिवार को भेजा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द अस्पताल से लोगों को सेवा मिलनी शुरू हो सके.
इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में 17,266 करोड़ की मंजूरी, 51 एजेंडों पर लगी मुहर, सड़कों का होगा कायाकल्प