कलेर में तीन लीटर शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

परासी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलिदाद-परासी रोड से एक बाइक सवार से तीन लीटर देसी शराब बरामद किया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:31 PM

कलेर/काको. परासी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलिदाद-परासी रोड से एक बाइक सवार से तीन लीटर देसी शराब बरामद किया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को संध्या गश्ती के दरम्यान बलिदाद-परासी रोड में एक बाइक सवार को रोका गया. जब उसको रोक कर उसकी जांच किया गया तो उसके गमछा में तीन बोतल में तीन लीटर देशी शराब बंधा हुआ था, जिसके बाद उस व्यक्ति को बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार जितेंद्र सिंह परासी थाना क्षेत्र के ही रामपुर बैना ग्राम का निवासी है. वह विक्रांत बजाज कंपनी के बाइक से शराब ले जाने का कार्य कर रहा था, जिसके बाद बाइक के साथ-साथ उस व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गयी. काको के सलेमपुर गांव में अर्द्धनिर्मित शराब तथा जावा महुआ को नष्ट किया है. मामले में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सलेमपुर गांव के बधार में छापेमारी कर भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब तथा जावा महुआ को विनष्ट किया गया. वहीं पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर भाग निकलने में सफल रहे.

फरार तीन वारंटियों के घर चिपकाये गये इश्तेहार

कलेर. मंगलवार को कलेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के वर्दलीबिगहा ग्राम में फरार तीन वारंटियों के घर इश्तेहार चिपकाया गया. कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि वर्दलीबिगहा ग्राम निवासी रविंद्र सिंह, अरुण सिंह एवं प्रमोद सिंह बीते कई दिन से फरार चल रहे थे जिसके बाद न्यायालय द्वारा इनके विरुद्ध इश्तेहार निर्गत किया गया.

मंगलवार को इस इश्तेहार को कलेर पुलिस द्वारा इनके घरों पर चिपकाया गया एवं 30 दिनों के अंदर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया गया. अगर यह ऐसा नहीं करते हैं तो एक माह के बाद उनके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version