बिंदा सिंह चुने गये सांसद प्रतिनिधि
टेकारी गांव निवासी राजद नेता बिंदा सिंह को स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपना सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है.
करपी. टेकारी गांव निवासी राजद नेता बिंदा सिंह को स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपना सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है. मनोनयन पर राजद नेताओं ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि बिंदा पार्टी के काफी पुराने समय से समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. इनके द्वारा पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा है. इनके द्वारा पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए सांसद ने इन्हें अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. बधाई देने वालों में राजद के जिला उपाध्यक्ष समदर्शी जयराम प्रसाद सिंह, करपी प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, उदय नारायण सिंह, अशोक कुमार, शंभू यादव, नगवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय नारायण शर्मा शामिल हैं.
रालोमो के प्रदेश महासचिव ने पार्टी से दिया इस्तीफा
किंजर. किंजर थाना क्षेत्र के खोजन ग्राम निवासी डॉ परमानंद सिंह जो राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव के पद पर पदासीन थे. जो सोमवार को पार्टी में व्याप्त अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए तथा व्यक्तिगत कारणों से पार्टी के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. डॉ सिंह ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि मेरे अथक प्रयासों के बाद मैं आपका विश्वास का पात्र नहीं बन सका हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है