बालू लदे हाइवा से मिले शव की हुई पहचान
नगर थाना क्षेत्र के इमलिया मोड़ के समीप बलिराम कॉलोनी में बालू लदे हाइवा को अनलोड करने के दौरान निकले शव की पहचान हो गयी है. मृत युवक की पहचान अरवल जिले के बैदराबाद का रहने वाला बृज चौधरी के पुत्र विनोद चौधरी (26 वर्ष) के रूप में की गयी है.
जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के इमलिया मोड़ के समीप बलिराम कॉलोनी में बालू लदे हाइवा को अनलोड करने के दौरान निकले शव की पहचान हो गयी है. मृत युवक की पहचान अरवल जिले के बैदराबाद का रहने वाला बृज चौधरी के पुत्र विनोद चौधरी (26 वर्ष) के रूप में की गयी है. इस संदर्भ में मृतक मजदूर के पिता के बयान पर अरवल जिले के कागजी मुहल्ले के रहने वाले देव कुमार, जिगर पासवान, गोधन पासवान, चिप्पू पासवान, लालू कुमार, गोलू कुमार, कल्लु कुमार समेत 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि हमलोगों का पूर्व से गांव के पासवान टोला के लोगों से लड़ाई चल रही थी, जिसमें मुकदमा भी चल रहा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिये लिखित शिकायत में कहा है कि 15 जून की रात मेरा पुत्र बगीचा में शौच करने के लिए गया था. इसके बाद उसका कुछ भी अता-पता नहीं चला. काफी देर हो जाने के बाद जब वह घर नहीं आया तो अपने स्तर से खोजबीन की लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. थक-हार कर पुत्र के खोजबीन के लिए नगर थाना अरवल में भी शिकायत दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस दौरान पता चला कि 15 जून की रात में ही देव कुमार, जिगर पासवान समेत 11 लोग जो कागजी मुहल्ले के रहने वाले हैं, इन लोगों ने मिलकर एक साजिश के तहत मेरे बेटे को गांव स्थित बालू घाट से लाश को छिपाने की नीयत से आने-जाने वाले बालू के ट्रक में छिपा दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पूर्व में भी मेरे बेटा को जान मारने की धमकी आरोपियों ने दी थी, जिसकी शिकायत अरवल नगर थाने में दिया गया था. 16 जून की शाम सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि मेरे बेटे का लाश जहानाबाद नगर थाना अंतर्गत पाया गया है जिसकी सूचना अरवल नगर थाने को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया, तो पुलिस वालों ने कहा कि जहानाबाद नगर थाने में ही शिकायत दर्ज होगी. साथ ही जहानाबाद जाने के लिए बोला गया. इसके बाद जहानाबाद नगर थाना पहुंचा और पुलिस के समक्ष शिकायत दी. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है