मोरहर नदी से 17 घंटे बाद मिला लापता किशोर का शव

शकुराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद स्थित मोरहर नदी से रविवार की सुबह 17 घंटे बाद लापता किशोर का शव शकुराबाद पुल के समीप से बरामद कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर मोरहर नदी में स्नान करने के दौरान पांच किशोर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:30 PM
an image

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद स्थित मोरहर नदी से रविवार की सुबह 17 घंटे बाद लापता किशोर का शव शकुराबाद पुल के समीप से बरामद कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर मोरहर नदी में स्नान करने के दौरान पांच किशोर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा था. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा दो किशोर को बचा लिया गया था. वहीं दो किशोर खुद तैर कर बाहर निकल गये थे. जबकि एक किशोर का कोई अता-पता नहीं चला. हालांकि इस मामले में सड़क भी जाम हुआ. रात में एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन एनडीआरएफ की टीम के द्वारा कहा गया कि रात अधिक होने के कारण इस समय नदी में शव की तलाश नहीं की जा सकती है. सुबह में शव की तलाश की जायेगी. इसके बाद शकुराबाद थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह की पहल पर शकुराबाद से आगे नदी में लगाये गये शटर को गिराया गया, जिसके बाद नदी का पानी थोड़ा कम हुआ, पानी कम होने के बाद सुबह 17 घंटे बाद शकुराबाद बाजार निवासी मनोहर प्रसाद के पुत्र यीशु कुमार (13 वर्ष) का शव शकुराबाद पुल के समीप मिला. जैसे ही ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, ग्रामीण नदी में कूद कर शव को बाहर निकाल लिया. हालांकि शव निकालने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, किशोर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version