करपी
.शेरपुर-करपी पथ पर शतियाड़ा के निकट जमुहारा बधार स्थित सुखीबिगहा पइन से दनियाला गांव निवासी शिवकुमार मिस्त्री नामक 38 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बढ़ही मिस्त्री का कार्य करते थे. वंशी थाना क्षेत्र के दनियाला गांव स्थित अपने परिजनों को मंगलवार को दिन के 11 बजे बढ़ही कार्य से संबंधित सामान खरीदने की बात कह कर घर से करपी आये थे. देर रात नहीं लौटने के बाद परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की जाने लगी. बुधवार को सुबह 10 बजे पईन में युवक का शव देखा गया. इसकी जानकारी क्षेत्र में फैल गई. सूचना मिलने के बाद परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो शव की पहचान की. शव मिलने की सूचना जैसे ही दनियाला गांव मृतक के घर पहुंची परिजनों का रो-रोकर पूरा हाल हो गया. युवक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था तथा करपी बाजार समेत अन्य बाजारों से लकड़ी खरीद कर लकड़ी का कारोबार करता था. मृतक के दो नाबालिक बच्चे भी हैं. परिवार के समक्ष इन दोनों नाबालिक बच्चों की परवरिश की समस्या खड़ी हो गई. शव मिलने की सूचना मिलते ही करपी थानाध्यक्ष उमेश राम घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक के शव को अंतिम परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा. मृतक के शव पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं है. पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि मृतक के भाई देव कुमार मिस्त्री के बयान पर थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करवाया गया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि लू लगने से युवक की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. अनुआं पंचायत के मुखिया मनोज यादव ने मृतक के परिजनों को जिलाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की है. इन्होंने बताया कि मृतक की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. इस घटना के बाद परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.