15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर बाउंड्री निर्माण कार्य को रोका, एफआइआर दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के हसौड़ापर मुहल्ले में रंगदारी नहीं देने पर बाउंड्री का निर्माण कार्य रोक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के हसौड़ापर मुहल्ले में रंगदारी नहीं देने पर बाउंड्री का निर्माण कार्य रोक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में गौरक्षणी निवासी सुबेश राज ने रंगदारी नहीं देने पर हथियार के बल पर बाउंड्री का निर्माण कार्य रोक लगाने एवं मिस्त्री को डरा-धमका कर भगा दिये जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनका घोसी रोड स्थित पिंजोरा मोड़ के पास एक प्लॉट है जो फिलहाल में खरीद किया था. इस प्लॉट पर जब हम बाउंड्री कर रहे थे तो 8 जून को बैरागीबाग के रहने वाले अमित कुमार उर्फ विक्की कुमार के साथ 6 अज्ञात व्यक्ति हथियार से लैश होकर आए और गाली-गलौज करने लगे. साथ ही यह भी कहा कि काम बंद कर दो. बिना रंगदारी में 10 लख रुपये दिए हुए काम नहीं करने दूंगा. इस दौरान अमित कुमार अपने हाथ में लिए पिस्तौल दिखाकर काम में लगे राजमिस्त्री एवं मजदूर को भगा दिया. साथ ही मुझे घेर कर मारपीट किया. इस क्रम में मेरे ऊपर पिस्टल सटा दिया और बोला कि तुम्हें 10 लाख रुपये रंगदारी देना होगा. इसके बाद मैं डर कर जान बचाकर किसी तरह वहां से भागा. इस क्रम में आरोपित मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित धमकी भरे लहजे में कहा कि जब तक रंगदारी के रूप में 10 लाख रुपये नहीं दोगे तब तक घर नहीं बनने देंगे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें