धवलबिगहा विद्यालय का ताला तोड़ 18 बोरी चावल की चोरी
तीर्रा पंचायत स्थित राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय धवलबिगहा में बीती रात अज्ञात चोरों ने कार्यालय और स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
हुलासगंज
. तीर्रा पंचायत स्थित राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय धवलबिगहा में बीती रात अज्ञात चोरों ने कार्यालय और स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 9:25 बजे जब वे विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय और स्टोर रूम के ताले टूटे हुए पाये. उन्होंने शिक्षक सुनील कुमार और अतुल कुमार के साथ मिलकर जब स्टोर रूम का निरीक्षण किया तो पाया कि मध्याह्न भोजन के लिए रखे गये 28 बोरे चावल में से 18 बोरे गायब हैं. जबकि 10 बोरे क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़े थे. साथ ही कार्यालय से भी कुछ सामान चोरी कर लिया गया है. घटना की सूचना तुरंत 112 पर कॉल कर और थाना प्रभारी को मोबाइल के माध्यम से दी गयी. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि चावल की चोरी किसी वाहन के माध्यम से की गई है. स्टोर रूम और कार्यालय के पास गाड़ी के पहियों के निशान पाए गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर पिकअप वैन या ट्रैक्टर का उपयोग कर चावल ले गये हैं. विद्यालय प्रशासन ने इस मामले की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और अन्य उच्च अधिकारियों को दी है. शिक्षकों ने प्रशासन को यह भी बताया कि इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे विद्यालय का सामान सुरक्षित रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है. प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और चोरों को पकड़ने के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है