Jahanabad News : घर में घुस कर लाखों की संपत्ति उड़ायी, गृहस्वामी को बनाया बंधक

Jahanabad News : मानिकपुर थाना क्षेत्र के निघवां गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर गृहस्वामी को बंधक बना घर में रखे गहना, खेत के कागजात समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:51 PM

कुर्था . मानिकपुर थाना क्षेत्र के निघवां गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर गृहस्वामी को बंधक बना घर में रखे गहना, खेत के कागजात समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर थाना क्षेत्र के निघवां गांव निवासी चंद्रदेव यादव के पुत्र संतोष यादव जो प्रदेश में किसी निजी कंपनी में कार्य करते हैं. वहीं उनकी पत्नी व बच्चे घर में रहते हैं तभी देर रात चोरों ने घर में घुसकर घर में सो रहे पत्नी व बच्चों को बाहर से दरवाजा बंद कर दी और घर के विभिन्न कमरों में रखे गहना, जेवर, जमीन के कागजात, बच्चों के सर्टिफिकेट समेत स्कूली कागजात, नकदी व लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. उक्त मामले की जानकारी संतोष यादव की धर्मपत्नी ने मानिकपुर थाने में आवेदन देकर घर से लाखों रुपये की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में सूचक में उल्लेख किया है कि मैं अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी, तभी चोर घर में घुसे और कमरे के बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया और घर के विभिन्न कमरों में रखे गहना, जेवर, कागजात व नकदी समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि निघवां गांव में चंद्रदेव यादव के पुत्र संतोष यादव के घर में चोरी की घटना का आवेदन आया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version