Loading election data...

वाणावर की गुफाओं की टूटी-फूटी दीवारों की करायी जायेगी मरम्मत

बिहार पुरातात्विक विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को जिले के ऐतिहासिक मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ स्थित गुफाओं का अवलोकन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:03 PM

मखदुमपुर. बिहार पुरातात्विक विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को जिले के ऐतिहासिक मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ स्थित गुफाओं का अवलोकन किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कर्ण चौपड़ गुफा, सुदामा गुफा व लोमश ऋषि गुफा, नागार्जुन गुफा की हालत को देकर चिंता जाहिर की. अधिकारियों ने गुफाओं की टूटी-फूटी दीवारों का रिपेयरिंग करने का निर्देश दिया, जिससे गुफाएं संरक्षित रह सके. साथ ही गुफाओं के चारों ओर के खाली और खुले जगहों को सुसज्जित करने के लिए गार्डन बना कर सुंदर फूल और वृक्ष लगाने की बात कही. वाणावर को देश दुनिया के मानस पटल पर ख्याति प्रदान करने के लिए इसे मनमोहक बनाने की कवायद शुरू की गयी है, ताकि जब पर्यटक यहां पहुंचे तो खुद के अलावे औरों को भी इस सुंदर और शानदार पर्यटक स्थल को निहारने के लिए प्रेरित कर सके. लोग-बाग इसकी अलौकिक प्राकृतिक छटाओं का आनंद लेने बार-बार आएं. मखदुमपुर से आने वाली सड़क मार्गों का चौड़ीकरण, लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था, विश्राम स्थल के समीप मानक के अनुरूप सुविधाएं, बराबर गुफा के बाहरी सतह काली हो गयी है उसे भी केमिकल से साफ कराया जायेगा और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल है. वहीं गुफाओं के समीप लगे बोर्ड को बदलने और जालीदार जाली लगाने की भी बात कही. मौके पर पुरातत्व विभाग के अधीक्षक सुजीत नयन ने कहा की विकास के मानचित्र पर वाणावर की गुफाओं को लाया जायेगा. शीघ्र ही गुफाओं के आसपास के इलाकों समेत गुफाओं को सुसज्जित ढंग से सजा कर बेहतर बनाया जायेगा. गुफाओं की रक्षा करना हम लोगों की जिम्मेदारी है. गुफाओं के विकास को लेकर केंद्र सरकार को पत्र के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. वहीं गुफाओं के प्रचार- प्रसार के लिए राज्य एवं देश में सूचना प्रसार का अलख जगाया जायेगा. मौके पर सहायक अधीक्षक अभियंता भानु प्रताप सिंह, जूनियर आर्कियोलॉजिस्ट संजय कुमार, पुरातत्व विभाग के सर्किल ऑफिसर, बिहार टूरिस्ट गाइड राकेश प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे. बताते चलें कि केंद्रीय पुरातत्व विभाग के वरीय अधिकारी बाइएस रावत को स्थानीय लोगों के द्वारा पत्र के माध्यम से शिकायत की गयी थी जिसमें गुफाओं की हालत पर चर्चा किया गया था, जिनके निर्देश पर टीम मौजूद हालत की स्थिति का जायजा लेने स्थल पर पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version