साले ने जीजा और अगुआ को चाकू मार किया जख्मी

काको थाना क्षेत्र के आजाद नगर में महीनों से चल रहे पारिवारिक विवाद हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसमें दूसरी शादी से खफा साले ने जीजा व गांव के ही एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें पहली शादी कराने वाले सुलेमानपुर के रहने वाले अगुआ शकील मियां व बहनोई जाफरगंज निवासी शहजाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 11:16 PM
an image

जहानाबाद

. काको थाना क्षेत्र के आजाद नगर में महीनों से चल रहे पारिवारिक विवाद हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसमें दूसरी शादी से खफा साले ने जीजा व गांव के ही एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें पहली शादी कराने वाले सुलेमानपुर के रहने वाले अगुआ शकील मियां व बहनोई जाफरगंज निवासी शहजाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आजाद नगर पहुंचे तो देखा कि शकील और शहजाद खून से लतपथ हैं जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर स्थिति में दोनों को उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां, शकील मियां की मौत हो गयी. वहीं जाफरगंज के रहने वाले शहजाद का इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के संदर्भ में मृतक के पुत्र ने बताया कि किसी व्यक्ति ने पिता को फोन कर बुलाया था. जिसके बाद वह फोन के बुलावे पर घर से निकले, जिसके बाद सूचना मिली कि वह आजाद नगर में गंभीर स्थिति में जख्मी हैं. सूचना मिलने के बाद परिजन दौड़े-भागे घटनस्थल पर पहुंचे तो देखा कि वह खून से लतपथ पड़े हैं जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जख्मी शहजाद ने बताया है कि पहली शादी शकील मियां ने ही सुलेमानपुर के रहने वाले अरमान की बहन से करायी थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ा, तो शहजाद ने दूसरी शादी लोदीपुर में कर ली जिसके बाद पारिवारिक कलह और भी चरम सीमा पर पहुंच गया. दूसरी शादी होने के बाद दोनों के बीच मामला और भी तूल पकड़ लिया और साला-बहनोई के बीच विवाद गहरा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version