श्रेया सिंह हत्याकांड को लेकर बसपा ने निकाला कैंडल मार्च
श्रेया सिंह हत्याकांड का ऊंचा स्तरीय जांच करने के लिए एवं दोषियों को सजा देने के लिए बसपा कार्यकर्ता के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.
अरवल.
श्रेया सिंह हत्याकांड का ऊंचा स्तरीय जांच करने के लिए एवं दोषियों को सजा देने के लिए बसपा कार्यकर्ता के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में ब्लॉक प्रांगण बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष से चलकर भगत सिंह चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.
कैंडल मार्च में बहुजन समाज पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने श्रेया सिंह अमर रहे के नारे लगाते रहे. बिहार सरकार शर्म करो, श्रेया हत्याकांड का निष्पक्ष जांच, दोषियों को फांसी की सजा दो, परिवार जनों को 50 लाख रुपया मुआवजा दो के नारे भी लगे. विदित हो कि औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना अंतर्गत नवीनगर बाजार के अभय सिंह के पुत्री एगरहवीं की छात्रा श्रेया कुमारी की हत्या कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा बलात्कार करके शव को इंद्रपुरी बराज में फेंकने का काम किया गया था. परिवार जनों श्रेया के न्याय के लिए जिला प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक औरंगाबाद जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस नतीजा पर नहीं मिल पाया है. इस अवसर पर जयप्रकाश कुमार, प्रोफेसर शिवकुमार चंद्रवंशी, अखिलेश कुमार, छोटू कुमार मंटू यादव, रजनीश यादव एवं सैकड़ो व्यावसायिक लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है