20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदरपुर गांव में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, कई मकान तोड़े गये

मंगलवार को मखदुमपुर प्रखंड के इंदरपुर गांव में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान गांव में पइन के जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये कई मकान को तोड़ा गया. मखदुमपुर सीओ रंजीत उपाध्याय के नेतृत्व में गांव निवासी कृष्ण मोहन दास,

मखदुमपुर

. मंगलवार को मखदुमपुर प्रखंड के इंदरपुर गांव में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान गांव में पइन के जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये कई मकान को तोड़ा गया. मखदुमपुर सीओ रंजीत उपाध्याय के नेतृत्व में गांव निवासी कृष्ण मोहन दास, जगदेव दास समेत कई लोगों का मकान जेसीबी मशीन के सहयोग से तोड़ा गया. इस बाबत अंचलाधिकारी रंजीत उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीण नित्यानंद शर्मा के द्वारा उच्च न्यायालय में अतिक्रमण हटाने के लिए याचिका दायर किया गया था जिसके आलोक में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गांव में पइन के जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है. वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. हालांकि अतिक्रमण हटाए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का करना है कि हमलोग दलित परिवार से आते हैं, जो भूमिहीन हैं. सरकार हम लोगों को मकान बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराया नहीं है और अतिक्रमण के नाम पर हम लोगों को हटा दिया गया. ग्रामीणों का कहना है हम लोग के बने घर टूट जाने से बेघर हो गये हैं. वहीं बरसात का मौसम है, हमलोग जाएं तो कहां जाये.

अतिक्रमण हटाने के दौरान गर्मी से सीओ की बिगड़ी तबीयत : मंगलवार को प्रखंड के इंद्रपुर गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान अत्यधिक गर्मी के कारण सीओ रंजीत उपाध्याय का तबीयत खराब हो गया. अत्यधिक गर्मी रहने के कारण सीओ गांव में ही मूर्च्छित होकर गिर गए, जिन्हें आनन-फानन में मखदूमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार अखौरी ने बताया कि सीओ अत्यधिक गर्मी के कारण मूर्छित हो गये थे जिनका इलाज किया गया है. हालांकि सीओ का बीपी डाउन था जिसके कारण वे मूर्च्छित हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें