काको. उच्च न्यायालय के आदेश पर काको स्थित छोटकी पनिहास पर चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को तीन पक्के मकानों को तोड़ कर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. मामले में सीओ मो नौशाद आलम ने बताया कि ये सभी अतिक्रमणों ने पनिहास पर पक्का निर्माण कर लिया था. पनिहास के मुहाने पर हुए अतिक्रमण के कारण जलाशय में पानी जमा नहीं हो पा रहा था, जिससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या को लेकर कई किसानों ने हाईकोर्ट में रिट दायर की थी. मामले की सुनवाई के दौरान उच्च अदालत ने पनिहास की सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने का आदेश दिया था जहां न्यायालय के आदेश पर अमल करते हुए मंगलवार को अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई की गई. वहीं इस अभियान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. एसडीओ और एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर अभियान का जायजा लिया. इस मौके पर काको थाना प्रभारी सुनील कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
मारपीट व सड़क जाम मामले में प्राथमिकी दर्ज
रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के मुस्तीचक गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा मारपीट कर छह से अधिक लोगों को घायल कर दिये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल शिवशंकर यादव के बयान पर मुकुल यादव सहित 24 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा है. उसी को लेकर आरोपी पक्ष के द्वारा घर में घुसकर घर के सभी सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया गया तथा घर में बंटवारा के कागजात सहित कई सामान उन लोगों के द्वारा ले भाग गया.वहीं घर के करकट सहित दीवाल को तोड़फोड़ भी किया गया. हालांकि मारपीट के बाद परिजनों के द्वारा जहानाबाद-अरवल एनएच 33 को ढाई घंटे तक जाम रखकर जमकर प्रदर्शन भी किया गया था जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई और समझा-बूझा कर जाम को हटाया गया था. इसके बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है