अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर

घोसी प्रखंड के अहियासा गांव में प्रशासन के बुलडोजर ने अतिक्रमण कर बनाये गये चार मकानों को ध्वस्त कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:04 PM
an image

जहानाबाद.

घोसी प्रखंड के अहियासा गांव में प्रशासन के बुलडोजर ने अतिक्रमण कर बनाये गये चार मकानों को ध्वस्त कर दिया. प्रखंड राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि काको से डहरपुर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन अहियासा गांव के कुछ लोगों द्वारा सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया था, जिसके कारण सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है. अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है. सभी अतिक्रमणकारियों को अंचल कार्यालय से मकान हटाने के लिए नोटिस निर्गत किया गया था लेकिन नोटिस निर्गत होने के बाद भी इन लोगों द्वारा मकान नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से मकान को तोड़कर हटा दिया. जो लोग भी सड़क के जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं, उन लोगों को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया गया है. अगर उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण के खिलाफ इस प्रशासनिक कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. पदाधिकारी ने बताया कि जो लोग भी सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए हुए हैं, वह जल्द से जल्द जमीन खाली कर दें, नहीं तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर ऐसे अतिक्रमणकारियों को बलपूर्वक हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version