अतिक्रमण कर बनाये गये 40 मकानों पर चलाया बुलडोजर

नगर थाना क्षेत्र के इरकी के निकट सरकारी जमीन पर बनाये गये मकान पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:35 PM
an image

जहानाबाद.

नगर थाना क्षेत्र के इरकी के निकट सरकारी जमीन पर बनाये गये मकान पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. जहानाबाद के प्रभारी सीओ सुधीर तिवारी के नेतृत्व में नगर परिषद और पुलिस की टीम ने अतिक्रमित जमीन पर बनाए गए ढांचे को ढहा कर गिरा दिया. इस दौरान 40 मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर कब्जा करने वालों के बीच हड़कंप मचा है. सीओ ने बताया कि इरकी मौजा की यह जमीन की है जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर उस पर ढांचा का निर्माण कर लिया था. उन्हें जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पहले भी नोटिस दी गयी थी. नोटिस देने के बावजूद भी लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. पटना-गया मुख्य मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. अतिक्रमण के कारण चौड़ीकरण के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी. बार-बार नोटिस के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटा रहे थे. इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से अतिक्रमित ढांचे को गिरा दिया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा करेंगे तो उन्हें नहीं बख्शा जायेगा.

लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार : जहानाबाद.

नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित नगर थाना क्षेत्र के लोक नगर का रहने वाला विक्रांत मोहन उर्फ चीकू बताया जाता है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वर्ष 2020 में लूटकांड का मामला दर्ज हुआ था जिसमें गिरफ्तार आरोपित नामजद अभियुक्त था जिसमें वह फरार चल रहा था. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार युवक पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें एक गोलीबारी करने का भी आरोप है. गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित घर के समीप घूम रहा है. गुप्त सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version