जिप की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये मकान पर चला बुलडोजर

नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के निकट जिला परिषद की जमीन पर बनाये गये पक्के मकान पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. जहानाबाद की अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम के नेतृत्व में नगर परिषद और पुलिस की टीम ने अतिक्रमित जमीन पर बनाये गये पक्के ढांचे को ढहकर गिरा दिया. इस दौरान छह मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:54 PM
an image

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के निकट जिला परिषद की जमीन पर बनाये गये पक्के मकान पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. जहानाबाद की अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम के नेतृत्व में नगर परिषद और पुलिस की टीम ने अतिक्रमित जमीन पर बनाये गये पक्के ढांचे को ढहकर गिरा दिया. इस दौरान छह मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर कब्जा करने वालों के बीच हड़कंप मचा है. सीओ ने बताया कि इरकी मौजा की यह जमीन जिला परिषद की है. जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर उसे पर पक्का ढांचा का निर्माण कर लिया था उन्हें जिला परिषद की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पहले भी नोटिस दी गई थी, नोटिस देने के बावजूद भी लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा नगर परिषद की जेसीबी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से अतिक्रमित ढांचे को गिरा दिया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा करेंगे तो उन्हें नहीं बख्शा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version