शंकरबिगहा मोड़ के समीप मूर्ति विसर्जन में चली गोली, युवक घायल
शकुराबाद थाना क्षेत्र के शंकरबिगहा मोड़ के समीप मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहे युवकों के द्वारा डीजे बजाकर सड़क पर डांस किया जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से बंधुबिगहा गांव के कुछ युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे.
रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के शंकरबिगहा मोड़ के समीप मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहे युवकों के द्वारा डीजे बजाकर सड़क पर डांस किया जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से बंधुबिगहा गांव के कुछ युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. हालांकि सड़क पर जाम रहने के कारण उन लोगों ने साइड मांगा लेकिन साइड नहीं मिलने पर दोनों ओर से विवाद हो गया और मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान शंकरबिगहा गांव निवासी राहुल कुमार, पप्पू कुमार व बिट्टू कुमार घायल हो गये. तीनों घायलों का इलाज कुर्था में कराया जा रहा है. इसके बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि गोलीबारी की घटना में एक गोली बंधुबिगहा गांव निवासी उदय यादव का पुत्र मनीष कुमार के पंजड़े में जा लगी, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पंजरे में गोली फंसे रहने के कारण उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. गोली लगने के बाद वहां पर से लोग खिसक गये. ग्रामीणों की मानें तो 15 से 20 राउंड गोली चली है. इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि शंकरबिगहा गांव के लोग के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है