परसौना गांव में जमीन विवाद में चली गोली, युवक की गयी जान
शनिवार की देर शाम वाणावर पर्यटन थाना क्षेत्र के परसौना गांव में जमीन विवाद को लेकर गोली चलने से एक युवक की मौत हो गयी.
मखदुमपुर. शनिवार की देर शाम वाणावर पर्यटन थाना क्षेत्र के परसौना गांव में जमीन विवाद को लेकर गोली चलने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक परसौना गांव निवासी विजय यादव का 26 वर्षीय पुत्र लोकनाथ यादव बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विजय यादव एवं जितेंद्र सिपाही में पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. वहीं ग्रामीण अमरनाथ ने बताया कि हम और विजय यादव में ऐसे ही तू-तू मैं-मैं कर रहे थे, तभी छत पर से जितेंद्र सिपाही ने गोली चला दी जिससे लोकनाथ को गोली लग गयी. परिजनों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के भाई नीरज कुमार ने बताया कि पूर्व में भी जितेंद्र सिपाही ने हमारे घर पर गोलीबारी की है और गोलीबारी में मेरे भाई की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार राय घटनास्थल पहुंच गये हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी है.
पुरानी रंजिश में मां-बेटे को मारपीट कर किया जख्मी
जहानाबाद. परशुरामपुर में बीते दिन पुरानी रंजिश में मां-बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में उर्मिला देवी ने स्थानीय थाने में मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि मेरा पुत्र मेरे घर के गेट पर था. पूर्व के ऑटो स्टैंड के झगड़ा को लेकर दिलीप विंद, हरिलाल विंद समेत छह नामजद आये और गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे. मैं अपने बेटे को बचाने के लिए गयी, तो विरोधी पक्ष की महिलाओं ने लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है