रतनी में आपसी विवाद में चली गोली, युवक घायल
शकुराबाद थाना क्षेत्र के गपोचक के बधार में मंगलवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई जिसमें एक युवक घायल हो गया.
रतनी.
शकुराबाद थाना क्षेत्र के गपोचक के बधार में मंगलवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई जिसमें एक युवक घायल हो गया. घायल युवक भंवरबिगहा गांव निवासी पाचू यादव का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने तीन-चार दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी विवाद हो गया और गोली चला दी गयी जिसमें वह घायल हो गया. हालांकि इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. घटना की सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि चार राउंड गोली चली है. फिलहाल इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली है. एक युवक घायल है, जो खतरे से बाहर बताया जाता है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है