Jehanabad News : मुख्य सड़क पर खड़ी रहती हैं यात्री बसें लगा रहता है जाम
नगर काको रोड स्थित बस स्टैंड के सामने प्रतिदिन एनएच 110 पर दर्जनों बसें लगी रहती हैं. बस टर्मिनल में बसें खड़ी कर वहीं से गंतव्य स्थान की ओर रवाना होने के बजाय स्टैंड से निकलने के बाद बस चालक मुख्य सड़क पर ही बसें खड़ी कर देते हैं. मुख्य सड़क पर बसें खड़ी कर पैसेंजर को बुला-बुला कर बैठाया जाता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
जहानाबाद. नगर
काको रोड स्थित बस स्टैंड के सामने प्रतिदिन एनएच 110 पर दर्जनों बसें लगी रहती हैं. बस टर्मिनल में बसें खड़ी कर वहीं से गंतव्य स्थान की ओर रवाना होने के बजाय स्टैंड से निकलने के बाद बस चालक मुख्य सड़क पर ही बसें खड़ी कर देते हैं. मुख्य सड़क पर बसें खड़ी कर पैसेंजर को बुला-बुला कर बैठाया जाता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसा कोई एक बस चालक द्वारा नहीं किया जाता बल्कि दर्जनों की संख्या में बसें हमेशा मुख्य सड़क पर खड़ी कर यात्री को बैठाया व उतारा जाता है. इसके बाद ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होती है. मुख्य सड़क पर बसें खड़ी रहने से काको मोड़ से बिजली ऑफिस तक जाम लगा रहता है, जिससे उक्त रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. काको रोड से ही निजामउद्दीनपुर, हाजीपुर, एनवां, हवाईअड्डा की ओर संचालित दर्जनों निजी विद्यालय के बच्चे आवागमन करते हैं. स्कूली बसें भी प्रतिदिन उक्त रास्ते से ही आती-जाती हैं. ऐसे में स्कूल आने-जाने के समय स्कूली बसों के बस टर्मिनल के सामने से गुजरने के दौरान निश्चित रूप से जाम लगता है. स्कूल के खुलने और छुट्टी होने के समय वहां लगने वाली जाम से वाहन रेंगते रहते हैं. काको रोड के सामने ही रेलवे स्टेशन स्थित है. स्कूली बसों के गुजरने के दौरान अगर कोई ट्रेन आ जाती है, तो ट्रेन से उतरने वाले पैसेंजर को स्टेशन से बाहर निकलने के बाद जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. जाम की स्थिति में काको बस स्टैंड के सामने एनएच 110 तथा 83 पर कई स्कूली बसें फंसी रहती हैं जिसके कारण उन बसों पर सवार बच्चों को काफी परेशानी होती है. कई बार तो आधे-आधे घंटे तक बसें जाम में फंसी रहती हैं. सड़क की दोनों तरफ ठेला व खोमचा वालों का कब्जा रहता है और सड़क पर यात्री बसें खड़ी रहती हैं जिससे यह समस्या प्रतिदिन उत्पन्न होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है