अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलेगा अभियान
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान एवं दालान बनाकर रह रहे लोगों पर प्रशासन का गाज गिरना शुरू हो गया है तथा प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का काम कई गांवों में किया भी जा चुका है.
जहानाबाद सदर
. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान एवं दालान बनाकर रह रहे लोगों पर प्रशासन का गाज गिरना शुरू हो गया है तथा प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का काम कई गांवों में किया भी जा चुका है. फिलहाल अब अतिक्रमण के खिलाफ सदर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सेवनन गांव में अभियान चलने वाला है. सीओ द्वारा सेवनन गांव में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के लिए एसडीओ से मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने एवं पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है. ज्ञात हो कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गांव-गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान एवं दालान बना लेने की शिकायत डीएम से किया था. डीएम ने इसकी जांच सीओ को दिया. सीओ ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच किया तो जांच के दौरान सही पाया. उसके बाद सीओ द्वारा गांव में जाकर सरकारी जमीन की मापी करायी गयी. मापी करने के बाद अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस भेजा गया है. तीन नोटिस भेजे जाने के बाद भी अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. परिणामस्वरूप अब प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.कई गांवों में चल चुका है अभियान :
अतिक्रमण के खिलाफ पिछले एक साल के दौरान सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन गांवों में अभियान चल चुका है और प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया भी गया है. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्पा, पिंजौर, खैरा, मठियापर, लरसा समेत आधा दर्जन गांवों में अभियान चलाकर अतिक्रमण बुलडोजर लगाकर हटाया गया है तथा कई लोगों को नोटिस भेज कर चिन्हित भी किया गया था लेकिन पिछले छह महीने से ग्रामीण इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान बंद था लेकिन अब फिर से अभियान शुरू हो गया है. संभावना जताई जा रही है कि सेवनन गांव में मुख्यमंत्री के आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.क्या कहते हैं अधिकारीसदर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सेवनन गांव में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाना है. अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ से मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने एवं पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. गांव में नौ लोगों को नोटिस भेजा गया था, लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी उन लोगों के द्वारा अतिक्रमण हटाया नहीं गया है. अब बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जायेगा.सुधीर कुमार, सीओ, जहानाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है