14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर से प्रश्न पत्र मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

जिले में 13 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा के दौरान राजाबाजार स्थित रामकृष्ण परमहंस स्कूल परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से देर से प्रश्न पत्र मिला जिससे नाराज होकर अभ्यर्थी हंगामा करने लगे.

जहानाबाद नगर. जिले में 13 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा के दौरान राजाबाजार स्थित रामकृष्ण परमहंस स्कूल परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से देर से प्रश्न पत्र मिला जिससे नाराज होकर अभ्यर्थी हंगामा करने लगे. केंद्र के पास हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा था कि केंद्र पर सेटिंग-गेटिंग का खेल चल रहा है जिसके कारण उन्हें समय से प्रश्न पत्र नहीं मिला है. अभ्यर्थियों का यह भी कहना था कि निर्धारित समय होने पर उनके द्वारा बार-बार प्रश्न पत्र बांटे जाने की मांंग की जा रहा थी लेकिन हर बार कुछ देर में प्रश्न पत्र बांटे जाने की बात कह कर उन्हें आश्वस्त किया जा रहा था. आधे घंटे तक जब प्रश्न पत्र नहीं मिला तब अभ्यर्थी आक्रोशित होने लगे. अभ्यर्थियों के आक्रोश को देख केंद्र पर उपस्थित दंडाधिकारी द्वारा उन्हें बताया गया कि जितना देर से प्रश्न पत्र मिलेगा उतना एक्स्ट्रा समय उन्हें दिया जायेगा. हालांकि अभ्यर्थी नहीं माने और आक्रोशित होकर वे हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे अभ्यर्थी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करते दिखे. अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किये जाने की खबर मिलते ही डीएम-एसपी सहित जिले के अन्य अधिकारी केंद्र पर पहुंच गये तथा अभ्यर्थियों को शांत कराने लगे. बताया गया कि उक्त केंद्र पर 700 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे. जबकि वहां दूसरे परीक्षा केंद्र का प्रश्न पत्र आ गया जहां मात्र 500 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे. प्रश्न पत्र कम होने के कारण ही उसे बांटने में देरी होती गयी. वहीं दूसरी तरफ अभ्यर्थी हंगामा करने लगे. डीएम-एसपी द्वारा अभ्यर्थियों को शांत कराये जाने के बाद करीब दो घंटे की देरी से परीक्षा आरंभ हुआ. इधर जिले के 13 परीक्षा केंद्राें पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में 4745 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 2279 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन हुआ. ट्रेनों में रहा परीक्षार्थियों का कब्जा : जिले में रविवार को 13 केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे हुए थे. अधिकांश अभ्यर्थी ट्रेन के माध्यम से अहले सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे थे. वहीं कई अभ्यर्थी तो देर रात ही जिला मुख्यालय पहुंच गये थे. अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या के कारण पीजी रेलखंड के कई ट्रेनों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गयी. खास कर परीक्षा समाप्ति के बाद पटना तथा गया जाने वाली ट्रेनों में अभ्यर्थियों का कब्जा रहा. प्लेटफार्म पर भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकत्रित दिखे जो ट्रेन आते ही उस पर चढ़ने के लिए उतावले दिख रहे थे. अभ्यर्थियों के भारी भीड़ के कारण आम यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने-उतरने में थोड़ी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें