22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार के घर से नकद, आभूषण समेत हजारों की संपत्ति चोरी

नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले में बीती रात अज्ञात चोरों ने फुटपाथी दुकानदार के घर को निशाना बनाया और घर में रखे 11500 रुपये नकद, आभूषण समेत हजारों की संपत्ति गायब कर दी. इस संदर्भ में गृह स्वामी उपेंद्र मालाकार में बताया कि फुटपाथ पर इडली-डोसा ठेला लगाकर बेचता हैं

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले में बीती रात अज्ञात चोरों ने फुटपाथी दुकानदार के घर को निशाना बनाया और घर में रखे 11500 रुपये नकद, आभूषण समेत हजारों की संपत्ति गायब कर दी. इस संदर्भ में गृह स्वामी उपेंद्र मालाकार में बताया कि फुटपाथ पर इडली-डोसा ठेला लगाकर बेचता हैं. शनिवार को देर रात तक सभी घर के सदस्य जागे हुए थे. करीब 1:30 बजे के आसपास सभी लोग कमरे में सोने चले गये और हम भी छत पर जाकर सो गए. सुबह उठा तो देखा कि निचले तल्ले पर हैंगर में टांगा हुआ फुलपैंट फेंका हुआ है और पाकेट में रखे 3500 रुपये गायब है. चोरी की शक होने पर पहले अपने परिवार से पूछा तो घर के सभी सदस्यों ने अनभिज्ञता जतायी. इसके बाद चोरी की शक होने पर घर के कमरे की छानबीन की तो देखा कि कमरे में रखा पेटी, बक्सा गायब है एवं बक्से में रखे बेटी का सोने का मंगलसूत्र, चांदी का पायल एवं मेरे पत्नी का जिउतिया बक्सा समेत गायब है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि बक्से में नौ हजार रुपये भी रखा हुआ था जिसे अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया. घर में चोरी की जानकारी जब आसपास के लोगों को दी तो पता चला कि एक बक्सा घर से कुछ दूर पर फेंक पड़ा है. सूचना पर जब देखने गया तो बक्से से सारे कीमती सामान गायब था. सूचक ने आशंका व्यक्त किया है कि चोर सीढ़ी के माध्यम से घर में प्रवेश कर गए और सोए अवस्था में चोरों ने नकद, आभूषण समेत 30 हजार रूपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए. घर में हुई चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें