केंद्रीय टीम ने किया वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण

यूनिसेफ के केंद्रीय टीम ने मंगलवार को जिले के वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत चलाये जाने वाले वैक्सीनेशन की दवाओं के रख-रखाव और उसके कोल्ड चैन के बारे में जानकारी हासिल की तथा जिले में लगाये गये विभिन्न मशीनों का अवलोकन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:48 PM

जहानाबाद.

यूनिसेफ के केंद्रीय टीम ने मंगलवार को जिले के वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत चलाये जाने वाले वैक्सीनेशन की दवाओं के रख-रखाव और उसके कोल्ड चैन के बारे में जानकारी हासिल की तथा जिले में लगाये गये विभिन्न मशीनों का अवलोकन किया.

उन्होंने यह जानने की कोशिश की वैक्सीनेशन के लिए रखी गयी दवाओं का सही ढंग से रख-रखाव हो रहा है या नहीं. इस दौरान उन्होंने वॉकिंग फ्रीजर डब्लूआइएल और वॉकिंग कूलर डब्लूआईएस सिस्टम का मोइआईना किया. इसके अलावा उन्होंने पीटीपीसीआर लैब का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, मशीन, डॉक्यूमेंट और यहां के स्टाफ द्वारा किये गये कार्य-कलापो का भी आकलन किया. प्रमोद कुमार के अनुसार निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने यहां सब कुछ सही पाया.वह अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेड क्वार्टर में यूनेस्को को प्रस्तुत करेंगे. निरीक्षण टीम में यूनिसेफ के दिल्ली आइसीओ आइसोलेन रिबेलों और सपना भावनानी तथा ऑपरेशन मैनेजर यूनीश मदनाही और बिहार हेल्थ विभाग के प्रोग्राम पदाधिकारी रेखा राज शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version