मुख्य पार्षद के पति ने इओ के साथ की मारपीट

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह के साथ मुख्य पार्षद के पति के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. दीनानाथ सिंह ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है जिसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:52 PM
an image

जहानाबाद. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह के साथ मुख्य पार्षद के पति के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. दीनानाथ सिंह ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है जिसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि बुधवार को वह अपने कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे. इसी बीच वह एक स्थल जांच के लिए अपने कार्यालय से बाहर निकले. गुरुवार को जिलाधिकारी के यहां उसकी सुनवाई की जानी है. वह बाहर निकले तो मुख्य पार्षद के पति अशोक पासवान उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. अशोक पासवान के साथ 30 से 35 लोग खड़े थे. वे गाली-गलौज को नजरअंदाज करते हुए अपनी गाड़ी पर बैठे, तो उन्होंने उनके सिर पर वार करने का प्रयास किया जो उनके कान और कंधे पर लगा. उन्होंने गला दबाने का भी प्रयास किया. इसके पहले भी वह उनके साथ गाली-गलौज कर चुके हैं जिसकी सूचना उन्होंने वरीय पदाधिकारी को मौखिक रूप से दी थी. मुख्य पार्षद के पति ने कहा कि वह पहले भी कार्यपालक पदाधिकारी को फंसा चुके हैं. अपने ऊपर हुए हमले के कारण पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि 10 दिनों से उनकी मुलाकात मुख्य पार्षद या उनके पति से नहीं हुई है. इस मामले में एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह के साथ मुख्य पार्षद के पति के द्वारा मारपीट की सूचना मिली है. उन्हें मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उनके द्वारा आवेदन दिये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस सिलसिले में पूछे जाने पर मुख्य पार्षद के पति ने मारपीट की घटना से इंकार किया है. उनका कहना है कि पिछले 19 सितंबर को हुई बोर्ड की बैठक की कार्यवाही पुस्तिका अभी तक नहीं लिखी गयी है. इसको लेकर मुख्य पार्षद ने डीएम से शिकायत भी की है. इसको लेकर मुख्य पार्षद ने बीते दिन कार्यपालक पदाधिकारी को फोन किया था. उन्होंने फोन नहीं उठाया. बुधवार को मुख्य पार्षद नगर परिषद गयी थीं. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को फोन किया. उन्होंने फोन उठाकर काट दिया. अशोक पासवान ने बताया कि वह कार्यपालक पदाधिकारी को बुलाने गये थे कि मैडम बुला रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version