मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की लोस चुनाव की तैयारियों की गहन समीक्षा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एचआर श्रीनिवास, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में होने वाला चुनाव से संबंधित कार्यों की तैयारी की समीक्षा किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 4:58 PM

जहानाबाद नगर. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एचआर श्रीनिवास, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में होने वाला चुनाव से संबंधित कार्यों की तैयारी की समीक्षा किया. साथ ही जहानाबाद एवं अरवल जिले का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश भी दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में एसएस कालेज स्थित डिस्पैच सेंटर सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण भी किया गया. मालूम हो कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें तीन जहानाबाद जिले में, दो अरवल जिले में तथा एक गया जिले में स्थित है. सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र एसएस कालेज में बनाया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया. साथ ही केंद्र पर की गयी व्यवस्था के प्रति संतोष प्रगट किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय को निर्देश दिया गया कि मतगणना कार्य में संलग्न कर्मियों, उपस्थित प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल शौचालय, शुल्क एवं नि:शुल्क भोजन व्यवस्था, वाटरप्रूफ पंडाल पंखों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था अवश्य रखी जाए. समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जहानाबाद डीएम एवं अरवल डीएम वर्षा सिंह के साथ एसपी जहानाबाद एवं अरवल, सभी 6 विधानसभाओं के सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं जहानाबाद के तीन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन संबंधी विभिन्न कोषागों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे. मतदान प्रक्रिया एवं मतगणना के लिए अब तक किए गए तैयारी की सराहना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा की गई एवं इस बात पर संतोष व्यक्त किया गया कि समयबद्ध कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है. मतगणना हॉल के निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन आयोग बिहार के द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में मतगणना हॉल में आवश्यक सभी जरूरी बदलाव ससमय पूरे कर लिए जाए. मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन ,मतदाताओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं साथ ही मतगणना में किस तरह की तैयारी रखनी है, विधि व्यवस्था के संबंध में भी बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बैठक में मौजूद संबंधितों को निर्देश जारी किए गए. मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर शेड, पेयजल ,शौचालय, वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप विद्युत की व्यवस्था, वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचने में परिवहन संबंधी आवश्यकताओं की समय प्रतिपूर्ति सुनिश्चित किए जाएं. पूर्व के चरण चरण में बीयू एवं वी वी पैट खराबी के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में सुरक्षित एवं बीयू एवं वीवीपैट रखे जाएं. सेक्टर के पास इमरजेंसी व्यवस्था के तहत इमरजेंसी लाइट हो, जिससे कि यदि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया देर शाम तक चले तो प्रकाश की अनुपलब्धता कारण कोई बाधा उत्पन्न न हो.

गर्मी को देखते हुए मतदान दलों को दिए जाने वाले सामग्री में मेडिकल किट के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में ओआरएस उपलब्ध कराया जाए एवं इसकी व्यवस्था मतदान कर्मियों के अतिरिक्त मतदाता भी यदि चाहे तो उन्हें उपलब्ध कराई जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version