घायल बच्चे को नहीं मिला इलाज, मौत पर हंगामा
एकंगरसराय-जहानाबाद एनएच 110 पर जहानाबाद शहर के टेलीफोन एक्सचेंज के निकट सोमवार की सुबह बाइक की ठोकर से छह माह के एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया.
एकंगरसराय-जहानाबाद एनएच 110 पर जहानाबाद शहर के टेलीफोन एक्सचेंज के निकट सोमवार की सुबह बाइक की ठोकर से छह माह का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जब उसके परिजन इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां उस समय इमरजेंसी में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था जिसके कारण परिजनों को घायल बच्चे को लेकर इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा. उस समय कोई प्राइवेट क्लिनिक भी खुला हुआ नहीं था. बाद में उनके परिजन एसएनसीयू पहुंचे और उनसे जबरन बच्चे को देखने के लिए कहा. एसएनसीयू के डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया. इसके बाद भी बच्चों के परिजनों को विश्वास नहीं हुआ और वह कई प्राइवेट क्लिनिक होते हुए बच्चे को लेकर पटना जाने लगे. रास्ते में उन्होंने मसौढ़ी में एक डॉक्टर को दिखाया जहां बच्चे को मृत घोषित किया गया जिसके बाद वे लोग बच्चे को लेकर जहानाबाद लौट आये. इससे आक्रोशित लोगों ने एकंगरसराय-जहानाबाद एनएच 110 को आदर्श कॉलोनी के निकट जाम कर दिया. बच्चे के पिता विनोद कुमार काको थाने के गोलकपुर गांव के रहने वाले हैं. जहानाबाद टेलीफोन एक्सचेंज के निकट आदर्श कॉलोनी के पास खटाल चलते हैं. विनोद की मां छह माह के बेटे को लेकर सड़क पार कर रही थी. इसी बीच एक बाइक सवार काको से जहानाबाद स्टेशन की ओर जा रहा था. बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी. इसके बाद महिला गिर गयी और गोद से बच्चा सड़क पर जा गिरा. महिला को तो मामूली चोट आयी, लेकिन बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जब वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां इमरजेंसी में कोई चिकित्सक नहीं था, जिसके कारण बच्चे को समय रहते इलाज नहीं किया जा सका. परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज उपलब्ध हो जाता तो बच्चे की जान बच सकती थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने एकंगरसराय-जहानाबाद पथ को जाम कर दिया. वे लोग दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई करने और उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. हालांकि जाम हटाने के लिए कोई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटा दिया. इस दौरान करीब एक घंटा तक एकंगरसराय-जहानाबाद पथ जाम रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिसमें कई स्कूली बसें भी फंसी रहीं. जाम में फंसे वाहनों पर सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच कर मामले को संभाला और सड़क जाम कर रहे लोगों को वहां से हटाया. नगर थानाप्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि मृत बच्चे के परिजनों के बयान पर नगर थाने में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है