19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरापट्टी गांव में पइन में डूबने से बच्चे की गयी जान

शकुराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव से पूरब पइन में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक उत्तरापट्टी गांव निवासी राकेश यादव का पुत्र सुधांशु कुमार 9 वर्ष बताया जाता है.

रतनी

. शकुराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव से पूरब पइन में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक उत्तरापट्टी गांव निवासी राकेश यादव का पुत्र सुधांशु कुमार 9 वर्ष बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है. मृत बालक पइन में स्नान कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. हालांकि उसी पइन में गांव की महिलाएं भी स्नान कर रही थीं, काफी देर तक उसको बाहर नहीं निकलता देख महिलाएं शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद खेत में कार्य कर रहे ग्रामीण दौड़े-दौड़े पइन के पास आए और उक्त बालक की खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद उसे गहरे पानी से बाहर निकाला गया लेकिन स्थिति काफी दयनीय बनी हुई थी. आनन-फानन इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. परिजन व ग्रामीण उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही जहां घर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव मौके पर पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दिया. इधर, बीडीओ संजय कुमार पांडेय के द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये जाने का आश्वासन दिया गया. प्रखंड में लगातार पानी में डूबने से मौत का सिलसिला जारी है बावजूद पइन तालाब में नहाने से बच्चे बाज नहीं आ रहे हैं. बच्चों पर परिजन नजर नहीं रख रहे हैं, जिसके कारण बड़ी घटना हो जा रही है, बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें