सर्पदंश से बच्चे की मौत, मचा कोहराम

पाली थाना क्षेत्र के कोसियावां गांव में सर्पदंश से एक बालक की मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन विंद का पुत्र अभिनव कुमार (9 वर्ष) शनिवार को अपने दोस्तों के साथ गांव के ही पइन मे स्नान करने गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:29 PM
an image

काको. पाली थाना क्षेत्र के कोसियावां गांव में सर्पदंश से एक बालक की मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन विंद का पुत्र अभिनव कुमार (9 वर्ष) शनिवार को अपने दोस्तों के साथ गांव के ही पइन मे स्नान करने गया था. इसी दौरान उसे किसी जहरीले सर्प ने डस लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी. घटना की जानकारी उसके दोस्तों ने उसके परिजनों को दी जहां परिजन उसे स्थानीय स्तर पर इलाज कराया तथा झाड़-फूंक के चक्कर में लग गये, जहां उसकी स्थिति बिगड़ते देख उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसका प्राथमिक इलाज कर उसे विशेष इलाज के लिये पीएमसीएच भेज दिया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. करेंट की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र के कैथालोदीपुर गांव में शुक्रवार की देर रात करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैथालोदीपुर गांव निवासी टुनटुन लाल के 52 वर्षीय धर्मपत्नी पूनम देवी शुक्रवार की देर रात अपने घर से निकलकर घर के दरवाजे से कुछ दूर जा रही थी, तभी पूर्व से जमीन पर गिरे करेंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गयी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उक्त महिला को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version