घोसी. थाना क्षेत्र के पाकड़बिगहा गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हुई मारपीट में चार महिला समेत नौ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति में एक पक्ष से मुस्कान कुमारी, खुशबू कुमारी, आशा देवी, रामाशीष प्रसाद, चंदभूषण कुमार सिंह, सौरव कुमार तथा दूसरे पक्ष से संगीता देवी, रविंद्र प्रसाद एवं पवन कुमार शामिल हैं. सभी जख्मी व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराया गया. बताया जाता है कि रामाशीष प्रसाद व रविंद्र प्रसाद के बीच बीते करीब तीन वर्ष से जमीन विवाद चल रहा है. कुछ दिन पहले रामाशीष प्रसाद विवादित जमीन में बोरिंग कर रहे थे तभी रविंद्र ने बोरिंग करने से मना कर दिया. उसी जमीन में बुधवार को रविंद्र बोरिंग करने गये, तो रामाशीष ने जब बोरिंग करने से मना किया तो दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी-डंडे एवं ईंट-पत्थर से मारपीट हुई. मारपीट में गंभीर स्थिति को देखते हुए खुशबू कुमारी, आशा देवी, रामाशीष प्रसाद एवं चन्द्रभूषण कुमार सिंह को सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया है. जख्मी व्यक्ति ने बताया कि इसकी सूचना घोसी थाने की पुलिस को दिया गया है. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, नौ जख्मी
Clashes between two sides, nine injured
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement