संपत्ति के लिए अस्पताल के सामने पिता को घर ले जाने के लिए भिड़े
िता की संपत्ति में हिस्सा लेने के लिए दो बेटे और एक बेटी के परिवार के बीच इलाज कराने आये पिता को अपने घर ले जाने को लेकर सदर अस्पताल गेट के निकट खूब खींचतान और मारपीट की गयी. दरअसल मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना अंतर्गत साहपुर निवासी मुनि पासवान अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती थे.
जहानाबाद.
पिता की संपत्ति में हिस्सा लेने के लिए दो बेटे और एक बेटी के परिवार के बीच इलाज कराने आये पिता को अपने घर ले जाने को लेकर सदर अस्पताल गेट के निकट खूब खींचतान और मारपीट की गयी. दरअसल मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना अंतर्गत साहपुर निवासी मुनि पासवान अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती थे.
इलाज के बाद जब अस्पताल से नाम कटा कर घर जाने की बारी आयी, तो उनके दो बेटे और एक बेटी का परिवार उन्हें अपने अपने घर ले जाने के लिए पहने खींचातानी करने लगे और बाद में उनके बीच मारपीट होने लगी. चूंकि सदर अस्पताल के गेट के पास हंगामा हो रहा था, तो मामला शांत करने तुरंत पुलिस आ गयी. मुनि पासवान के दोनों बेटे और एक बेटी का पूरा परिवार आपस में झगड़ा कर रहा था. पुलिस के पहुंचते ही उसने मामले में अपना हस्तक्षेप करते हुए सभी को शांत कराया और मामले को आपस में मिल बैठकर तय करने को कहा या फिर समझौता के लिए थाने में बुलाया. इस बीच मौका पाकर मुनि पासवान उनलोगों के बीच से फरार हो गया. दरअसल मुनि पासवान के एक बेटे की मृत्यु हो चुकी है. जबकि उसकी बेटी जहानाबाद जिले के भरथुआ गांव में रहती है. मुनि पासवान का बेटा संपत्ति में से अपने मरे हुए भाई के परिवार और बहन को हिस्सा देना नहीं चाहता है. जबकि मुनि के मृत बेटे की पत्नी और उसका बेटा संपत्ति में हिस्सा मांग रहे हैं. इधर, उसकी बेटी के पति और बेटा भी हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. इसी को लेकर झगड़ा चल रहा है.
मृत बेटे की पत्नी और बेटे का कहना है कि मामला पंचायत के सरपंच के यहां भी चल रहा है, लेकिन मुनि पासवान वहां उपस्थित नहीं होते हैं. जब उपस्थित होने की बारी आती है तो बेटा उसे लेकर अस्पताल में भर्ती करवा देता है. मामला उस समय गंभीर नजर आने लगा, जब वे लोग सदर अस्पताल के सामने ही आपस में मारपीट करने लगे और बीमार पिता को खींच कर अपने अपने घर ले जाने को उतारू हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है